स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के एक डुप्लीकेट (कनुभाई ठक्कर) के निधन पर उनके दूसरे डुप्लीकेट (शशिकांत पेडवाल) के मरने की अफवाहें उड़ने लगीं। मामले को तूल पकड़ता देख शशिकांत पेडवाल ने सोशल मीडिया पर अपने जिंदा होने की खबर दी।
सोशल मीडिया पर एक क्लिप काफी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि शशिकांत पेडवाल इस दुनिया में नहीं रहे। वीडियो मेरा दिखाया जा रहा है नाम किसी और का भी लगाया जा रहा है। मैं बताना चाहूंगा कि मैं आपके आशीर्वाद से जीवित हूं, स्वस्थ हूं।