पेन किंग के नाम से मशहूर रोटोमैक समूह के चेयरमैन उद्योगपति विक्रम कोठारी का निधन

author-image
New Update
पेन किंग के नाम से मशहूर रोटोमैक समूह के चेयरमैन उद्योगपति विक्रम कोठारी का निधन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी की मंगलवार सुबह बाथरूम में फिसलने के बाद सिर पर गहरी चोट लगने के बाद निधन हो गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय विक्रम कोठारी घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी लखनऊ में बेटे के साथ थीं। विक्रम कोठारी का एक बेटा और तीन बेटियां हैं। उनका जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा, जहां रोटोमैक की सफलता ने उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाया, वहीं बैंकों के 7800 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में भी उनकी संलिप्तता रही।