New Update
/anm-hindi/media/post_banners/LV1oYm15yMnb8FYtoISy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है। ट्विट कर कहा, 'जिस गुंडाराज में महिला नेताओं की साड़ी खींचने वाले, गोली मारने वाले हैवान पाले हों, वहां लड़कियों को लड़ना पड़ेगा। स्मृति ईरानी जी, अब 'पुराने जमाने की सास' चाहे जितना कहे कि 'बेटी सह लो', बेटियां सहने को तैयार नहीं हैं, इसलिए वे #लड़की_हूं_लड़_सकती_हूँ का नारा बुलंद कर रही हैं।'
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)