New Update
/anm-hindi/media/post_banners/dWZCcpBSmgv1iNKxrevA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिमी अफ्रीकन देश नाइजीरिया में अपहरण किए 21 स्कूली बच्चों को पुलिस ने हथियारबंद समूह के चंगुल से मुक्त कराया। उनका अपहरण तब हुआ, जब सभी शिक्षक के साथ कटसीना राज्य के बकुरा क्षेत्र में स्थित इस्लामिक स्कूल जा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारी एडवर्ड गैबकेट ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी मिलते ही नाइजीरिया वायुसेना ने जामफ्रा राज्य में मौजूद हथियारबंद समूहों के कैंप पर हवाई हमले किए।