New Update
/anm-hindi/media/post_banners/ADO6dp7ihzV0FhISVFLv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन अभी ठीक से पटरी पर लौटा भी नहीं था कि रोजा स्टेशन पर मेंटेनेंस के लिए ब्लॉक लेने से नौचंदी और बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा।
लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस (05043) पांच व छह जनवरी को, काठगोदाम लखनऊ स्पेशल (05044) छह व सात को, सहारनपुर से प्रयागराज संगम नौचंदी (04512) चार से छह जनवरी को, प्रयागराज संगम से सहारनपुर नौचंदी (04511) पांच से सात तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा वाराणसी जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) चार से छह तथा जम्मूतवी से वाराणसी बेगमपुरा (12238) पांच से सात तक निरस्त रहेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)