स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान में बढ़ते कोरोना और नए वेरिएंट ओमिकॉन के खतरे को देखते हुए सरकार ने पाबंदियों का दायरा बढ़ा दिया है। शादी समेत किसी भी अन्य आयोजनों में अब 100 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी, वहीं अंतिम संस्कार में बीस लोग ही मौजूद रह सकेंगे।
राज्य सरकार के द्वारा रविवार की देर रात को नई गाइडलाइन जारी की गई। सरकार ने सख्ती दिखाते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को तीन से नौ जनवरी तक बंद कर दिए है। नई गाइडलाइन में सरकार ने स्कूलों से ऑनलाइन क्लास को भी जारी रखने का निर्देश दिया है। सरकार की तरफ से धार्मिक स्थलों को बंद करने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।