New Update
/anm-hindi/media/post_banners/oFVpicx9DRpmBN0Ynpko.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की कार पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया है। रेहम खान ने खुद ट्वीट करके इस हमले की जानकारी दी है। रेहाम खान के मुताबिक, जब वह अपने भतीजे की शादी से लौटकर रात को घर लौट रही थी, इसी दौरान उनकी कार पर अचानक फायरिंग की गई। गनीमत की बात रही कि रेहम खान बाल-बाल बच गईं। रेहम खान ने ट्वीट कर इमरान खान से पूछा कि क्या यही है इमरान खान का नया पाकिस्तान? कायरों, ठगों और लालचियों की स्थिति में आपका स्वागत है !!
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)