ताला तोड़ कर लाख रुपए और सामान की चोरी

author-image
New Update
ताला तोड़ कर लाख रुपए और सामान की चोरी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के नारायणकुठि में मथुराचंडी के नीकट लघु सिंचाई परियोजना दफ्तर से अपराधीओं ने कल रात ताला तोड़कर इस सिंचाई परियोजना में इस्तेमाल होने वाले करीब एक लाख के साजो सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस संदर्भ में मथुराचंडी के सेक्रेटरी मुख्तार मंडल ने कहा कि कल रात अपराधियों ने तीन कमरों का ताला तोड़ कर करीब एक लाख रुपये के साजो सामान पर हाथ साफ कर दिया। अपराधी अपने साथ कीमती पाईप सहित सिंचाई परियोजना में इस्तेमाल होने वाले कीमती सामान ले गए। उन्होंने बताया कि कल यहां पिकनिक मनाने काफी लोग आए थे पुलिस की तैनाती भी की गई थी तो उनके लिए यह बता पाना मुश्किल है कि किसने किया।