आज से चार दिन आसमान में हर ग्रह से मिलते दिखेगा चांद

author-image
New Update
आज से चार दिन आसमान में हर ग्रह से मिलते दिखेगा चांद

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दो से पांच जनवरी तक चांद हर शाम को खूबसूरत बनाने जा रहा है। इस दौरान चंद्रमा रास्ते में पड़ने वाले हर ग्रह से मिलता हुआ नजर आएगा। ये नजारे ऐसे होंगे, जो पूरी दुनिया में दिखेंगे। जहां आसमान साफ होगा, वहां बिना दूरबीन के भी चांद और सौर मंडल के ग्रहों का मिलन आसानी से देखा जा सकता है। दो जनवरी से पांच जनवरी के बीच हर शाम सूर्यास्त के बाद पश्चिम से आसमान में आने के बाद चांद चार ग्रहों के नजदीक से इस तरह गुजरेगा मानो नए वर्ष पर दुआ-सलाम कर रहा हो। सबसे पहले यह तेज चमकते शुक्र के पास से गुजरेगा। इसके बाद तीन जनवरी को बुध के पास, फिर चार और पांच जनवरी को यह शनि और बृहस्पति के पास दिखेगा। वहीं, महीने के आखिर में 29 जनवरी को सुबह के वक्त यह मंगल और शुक्र के साथ चमकता दिखेगा।