15-18 साल के बच्चों को कल से लगेगा टीका

author-image
New Update
15-18 साल के बच्चों को कल से लगेगा टीका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को कुल सक्रिय  केस एक लाख को पार कर गया। ऐसे में खतरे को टालने के लिए सरकार की तरफ से तीन जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस बीच बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए शनिवार से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन जनवरी यानि सोमवार से बच्चों के लिए वैक्सीन की डोज लगाने के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दी है।