New Update
/anm-hindi/media/post_banners/ZLKQm43Wh95ybzm6XmTL.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आज तृणमूल कांग्रेस के 25वें स्थापना दिवस पर सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक द्वरा बाराबनी के युवा नेता मुकुल उपाध्याय के हाथों मदर टेरिसा मिशनरी ऑफ चैरिटी कालीपाथर में 260 कुष्ठ रोगियों को टिफिन वितरत किया गया।
तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस पर हमारे युवा नेता के हाथों मदर टेरेसा ऑफ चेरिटी के कुष्ट रोगियों को मध्यान भोजन करवाया गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)