New Update
/anm-hindi/media/post_banners/0r1U5ZKI60G7oL1BqkFI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिल्म जब वी मेट का सुपरहिट गाना 'ये इश्क हाए बैठे बिठाए जन्नत दिखाए' इस गाने में करीना किसी फोरन की लोकेशन पर नहीं बल्कि हिमाचल के कुल्लू-मनाली में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। कुछ सीन को कुल्लू के नगर कैसल में शूट किया गया था और कुछ सीन को रोहतांग पास पर शूट किया था। इस वीडियो में बर्फ से ढके रोहतांग पास के नजारे को देखने के बाद आपको इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि करीना और शाहिद ने कैसे हालात में इस फिल्म की शूटिंग की होगी। साथ ही इम्तियाज अली ने कैसे शूटिंग कराई होगी।