श्रीनगर में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन

author-image
New Update
श्रीनगर में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान चार जवान भी घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। खास बात है कि सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई में बीते 24 घंटों में 9 आतंकवदी मारे गए हैं। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में भी 6 दहशतगर्दों को ढेर किया गया था।



श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों के खिलाफ चलाई जा रही सुरक्षाबलों की मुहिम पूरी हो गई है। इस दौरान 3 आतंकवादियों को ढेर किया गया है। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक, बाकी दो आंतकियों की तरह आतंकवादी सुहैल भी ZewanTerrorAttack में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कहा, ‘शुरुआती गोलीबारी में, तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स) का जवान घायल हो गया था, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’