New Update
/anm-hindi/media/post_banners/rN0iZC6sV8RxoXgwZlgc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के सोनभद्र जिले से सटे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के धमनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भीतर चुरा गांव में हाथियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को बारिश के दौरान बलरामपुर के भीतर चुरा गांव निवासी देवशरण पंडो (35) पुत्र जागेश्वर पंडो गाय बांधने गया था। उसी वक्त हाथियों का दल पहुंच गया। युवक को हाथियों ने पटक- पटक कर मौत के घाट उतार दिया। गांव निवासी देवशरण पंडो दो भाई थे। मृतक के भाई की कुछ साल पहले पानी में डूबने से मौत हो गई थी। दोनों बेटों की मौत हो जाने से जागेश्वर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।