एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : फर्जी सीआईडी आईडी का इस्तेमाल कर पैसे ऐंठने की योजना। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा। घटना से दांतन के सारंग इलाके में हड़कंप मच गया। कई दिनों से आरोपी युवक किसी भी घटना में मृतक के घर जाकर और किसी भी समस्या के समाधान के लिए फर्जी सीआईडी आईडी कार्ड दिखाकर 40 हजार टका की मांग कर रहा था। चूंकि इस तरह एक व्यक्ति इतने पैसे नहीं दे सकता, इसलिए युवक ने कम से कम 10 हजार रुपये देने से भी काम कर देगा। इसके बाद इलाके के लोगों को शक होने पर उसे घेर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। आखिरकार संतोषजनक जवाब न मिलने पर अभिजीत महापात्र नामक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। दांतन थाने की पुलिस इस बात की भी तलाश कर रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।