नए साल में बिहार को मिल सकता है बुलेट ट्रेन का तोहफा

author-image
New Update
नए साल में बिहार को मिल सकता है बुलेट ट्रेन का तोहफा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कई रेल रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। कई जगह तो इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं, जबकि कुछ रेलखंड पर तीव्र रफ्तार वाली ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। वाराणसी से हावड़ा के बीच भी 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली बुलेट ट्रेन चलाने की प्‍लानिंग है। इसके लिए सर्वे का काम भी हो रहा है। सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद इस प्रोजेक्‍ट पर आगे बढ़ा जाएगा। बुलेट ट्रेन के बिहार के कुछ शहरों से होकर भी गुजरने की संभावना है। इसके ठहराव के लिए बकायदा स्‍टेशन भी बनाए जाएंगे। इससे बिहार के लोगों को भी लाभ मिलेगा। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो नए साल में बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है।