महाप्रबंधक,चिरेका ने इस्पात फाउंड्री का निरीक्षण किया

author-image
Harmeet
New Update
महाप्रबंधक,चिरेका ने इस्पात फाउंड्री का निरीक्षण किया

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चि.रे.का) इस्पात फाउंड्री का निरीक्षण किया और संशोधित बैलास्ट ब्लॉक देखा, जो पारंपरिक प्रकार के डिजाइन की तुलना में लोको में जगह बचाएगा। उन्होंने हाउस कीपिंग में सुधार, स्क्रैप निपटान में तेजी आदि की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों भी उनके साथ मौजूद था। उन्होंने संबंधित वर्कशॉपों के अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बेहतर तकनीकी और प्रबंधकीय कार्यों को लेकर बातचीत की। इस दौरान कोविड -19 के सुरक्षित उपायों को लेकर नियमों का पालन किया गया।