हिमाचल प्रदेश के स्‍कूल और कालेजों में एक जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां

author-image
Harmeet
New Update
हिमाचल प्रदेश के स्‍कूल और कालेजों में एक जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का शेडयूल जारी करने के बाद शिक्षा विभाग ने अब कालेजों के लिए भी छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
विभाग की ओर से इस बारे में लिखित निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा है कि हर एक प्रोफेसर विद्यार्थियों को इन छुट्टियों में दो से तीन असाइनमेंट दें, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। इसके साथ ही पाठ्यक्रम पूरा करवाने की भी जिम्मेदारी होगी। अधिसूचना के मुताबिक टीचिंग स्टाफ को ही इसमें छुट्टियां होंगी, जबकि नान टीचिंग स्टाफ को नियमित कार्यालय में आना होगा। इस दौरान आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं, शीतकालीन स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के फाइनल पेपर हो चुके हैं और अब 31 मार्च को रिजल्ट आना है।