देश में अब तक ओमिक्रॉन के 781 मामले मिले

author-image
New Update
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 781 मामले मिले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 781 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 9,195 नए COVID-19 मामले मिले हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, जिनकी संख्या 238 है। इसके बाद महाराष्ट्र 167, गुजरात 73, केरला 65, तेलंगाना 62, राजस्थान 46, कर्नाटक 34, तमिलनाडु 34 और हरियाणा में 12 हैं।