/anm-hindi/media/post_banners/GQzCd5meoky9OSRqmtwD.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही विभिन्न सियासी दलों की गतिविधियां बढ़ गई है। इसी क्रम में आज से रानीगंज के 33 नंबर वार्ड में टीएमसी की तरफ से दीवार लेखन का काम शुरू कर दिया गया है। पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह के नेतृत्व में दीवार लेखन का काम शुरू किया गया। इस मौके पर सदन कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में टीएमसी 106 मे से सभी 106 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी माकपा या भाजपा के पार्षद थे उन्होंने कोई काम नहीं किया यही वजह है कि लोग उनके काम से निराश हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी ने विकास के जो कार्य किए हैं उनको देखते आसानी से कहा जा सकता है कि टीएमसी को सभी 106 सीटों पर जीत हासिल होगी। उन्होंने साफ कहा कि जनता अब विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)