टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जो आग कल न्यू केंदा कोलियरी से 100 मीटर दूर लगी थी आज वह आग कोलियरी खदान के मुहाने पर लग गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि 24 घंटे के अंदर एक किलोमीटर से ज्यादा इलाके में यह आग किसी भी वक्त कहीं भी फैल सकती है। इस दिन लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर खदान के मुहाने से आग लग गई थी दिन के उजाले में खदान में लगातार विस्फोट होने से इलाके में दहशत फैल गई। यहां लगभग साढ़े पांच हजार लोग रहते हैं। लेकिन ईसीएल अधिकारियों ने किसी भी व्यक्ति को खदान के आसपास भी नहीं देखा गया। इस संदर्भ मे भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि कांग्रेस और वामफ्रंट के जमाने में कोलियरी में बालु भराई के काम में व्यापक धांधली हुई थी जो कि टीएमसी के राज में जारी है। यही वजह है कि आज यहां के लोगों को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। पुनर्वास के मुद्दे पर संतोंष सिंह ने कहा कि जो घर बनाए गएं हैं वह रहने लायक नहीं है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने इसके लिए सिंडीकेट राज को जिम्मेदार ठहराया। वहीं एक स्थानीय निवासी अमर बर्नवाल ने कहा कि 1993 मे यहां लगी आग में 55 लोगों की मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना होती रहती है लेकिन ईसीएल को इससे कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ आश्वासन देते हैं। इन्होंने आशंका जताई कि अगर यहां इसी तरह से जमीन के नीचे से आग निकलती रही तो यहां बड़े पैमाने पर भूधसान होगी जिसमें कम से कम ढाई हजार लोग प्रभावित होंगे।