प्रशासक सदस्य चंद्र शेखर कुंडू ने पिंक टॉयलेट बनाने का किया शिलान्यास

author-image
New Update
प्रशासक सदस्य चंद्र शेखर कुंडू ने पिंक टॉयलेट बनाने का किया शिलान्यास

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: बराकर शहर के जीटी रोड के बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय सौंदर्यीकरण तथा पिंक टॉयलेट बनाने के कार्य आरम्भ करने का शिलान्यास नारियल फोड़कर नगर निगम के प्रशासक सदस्य चंद्र शेखर कुंडू ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शौचालय मुख्य सड़क पर होने के कारण यहां लोगो तथा महिलाओं का आवागमन काफी होता है। इसलिए इसके सौंदर्यीकरण तथा पिंक टॉयलेट के लिए ढाई लाख रुपया नगर निगम की ओर से मंजूर किया गया है।जिससे इसे खूबसूरत बनाया जाएगा। ताकि ओर अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करे। वही उन्होंने बराकर बाजार के मुख्य ड्रेन के बारे मे कहा कि बराकर बाजार को जाममुक्त बनाने को लेकर बाजार से अतिक्रमण हटाने का अभियान आरंभ किया गया था। जिसमें यहां के लोगो ने निगम प्रशासन का पूरा सहयोग दिया और अवैध कब्जा खुद ही हटा दिया। जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि बराकर बाजार को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए ड्रेनों के ऊपर सलेप लगाने के लिए नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के आदेश से 44 लाख रुपया खर्च करने की मंजूरी मिली है तथा एडीडीए फंड से 41 लाख रुपया मंजूर किया गया है। जिससे बराकर बाजार मे कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द ही आरम्भ होने वाला है जिसकी पूरी योजना बना कर तैयार कर लिया गया है। इस अवसर पर उनके साथ निगम के अभियंता संतोष कुमार, टीएमसी कार्यकर्ता टुन्नी लोहिया, सुबर्तो भादुड़ी उपस्थित थे।