New Update
/anm-hindi/media/post_banners/D4fn07HGCjfMZxXwHjsj.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उर्फी जावेद के हाल अतरंगी कपड़े देखकर लोगों का सिर चकरा गया। वैसे तो वो हमेशा ही ऐसे अतरंगी कपड़े पहनने की वजह से ट्रोल होती रहती हैं। पर इस बार हद ही हो गई क्योंकि जहाँ एक तरफ कड़कड़ाते की ठण्ड हो रही है वहीं दूसरी तरफ उर्फी कटे-फटे कपड़े पहन के निकल गई। जी हाँ इस बार एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो को लेकर जमकर ट्रोल की जा रही हैं। उर्फी की फ्रिल ड्रेस को देख ऐसा लग रहा है, मानों इसे अलग-अलग जगहों से किसी ने कुतर दिया है। उर्फी जावेद के ओवरऑल लुक की बात करें तो, उन्होंने ब्लू फ्रिल कटआउट ड्रेस के साथ व्हाइट पेंसिल हील पहन रखी है। साथ ही कर्ली बालों का जुड़ा बनाए डार्क आई-मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के जरिए अपने लुक को फाइनल टच देती नजर आई।