हिमाचल में जनता पर भारी पड़ सकती है सरकारी लापरवाही

author-image
New Update
हिमाचल में जनता पर भारी पड़ सकती है सरकारी लापरवाही

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन हिमाचल में बरती जा रही लापरवाही जनता पर भारी पड़ सकती है। जिला मंडी की ओमिक्रॉन पॉजिटिव महिला तीन दिसंबर को हिमाचल पहुंची है। शिमला में महिला का सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके सात दिन बाद महिला का सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया। आठ दिन बाद महिला में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि होती है, लेकिन इसके दो दिन पहले आरटीपीसीआर करवाने पर महिला की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी। उधर, केंद्र सरकार ने हिमाचल लौटे लोगों की सूची साझा की है। बाहरी देशों से 2167 यात्री हिमाचल लौटे हैं। इनमें 1747 यात्री आरटीपीसीआर परीक्षण के लिए पात्र, जबकि 420 अंतरराष्ट्रीय यात्री ऐसे थे, जिनके टेस्ट नहीं हो पाए। कइयों ने 14 दिन होम क्वारंटीन का समय पूरा कर लिया है। कई विदेश लौट गए हैं। 1747 यात्रियों में से 942 के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इनमें 10 लोग पॉजिटिव पाए गए।