स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राज्य में कोरोना का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ब्रिटेन से लौटे चार लोग आज यानी रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटीपीसीआर जांच के दौरान कोराना संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया है कि संक्रमितों में से 44 और 24 वर्ष आयु के दो पुरुष तथा 31 वर्ष उम्र की एक महिला है। एक पांच साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। इन्हें बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। सोमवार को इनके नमूने को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। बंगाल में अब तक छहलोग ओमिक्रोन संक्रमित पाए जा चुके हैं।