पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना के 544 मामले दर्ज, पांच की मौत

author-image
Harmeet
New Update
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना के 544 मामले दर्ज, पांच की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमता नही दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 22 हजार 533 लोगों के नमूने जांचे गए हैं, जिनमें से केवल 544 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अपने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 16 लाख 30 हजार 626 हो गई है। राज्य में 24 घंटे में 547 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक राज्यभर में 16 लाख तीन हजार 460 लोग कोरोना का मात दे चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 716 हो गई है। एक दिन के अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या में आठ की कमी आई है। अब विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर सात हजार 450 हो गई है। राज्य में स्वस्थता दर 98.33 फ़ीसदी है। बुलेटिन के अनुसार अब तक दो करोड़ 12 लाख 24 हजार 366 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।