स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोविड पर बनी डॉक्टरों की एक्सपर्ट कमेटी ने बताया है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते इन्फेक्शन को रोका नहीं जा सकता है। नए वेरिएंट के केस हर दो दिन में डबल हो रहे हैं। इन हालात और चेतावनियों के बीच उन 10 राज्यों में केंद्रीय टीमें तैनात की गई हैं, जहां ओमीक्रोन के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ये दस राज्य केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, प. बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, यूपी, झारखंड और पंजाब है। ये टीमें वैक्सिनेशन की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस, कंटेनमेंट पर भी निगरानी रखेंगी।