भाजपा, कांग्रेस और माकपा के हजारो लोगो ने थामा तृणमूल का दामन

author-image
Harmeet
New Update
भाजपा, कांग्रेस और माकपा के हजारो लोगो ने थामा तृणमूल का दामन

टोनी आलम , एएनएम न्यूज़: आज आसनसोल के रवीन्द्र भवन में टीएमसी की तरफ से एक योगदान मेले का आयोजन किया गया। यहां भाजपा, कांग्रेस और माकपा से सैकड़ों लोगों ने टीएमसी का दामन थाम लिया। इनमें कांग्रेस की कद्दावर नेत्री इंद्राणी मिश्र और पुर्व उपमेयर मानिक मालाकार सबसे बड़ा नाम हैं। इस मौके पर मंत्री मलय घटक आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयुसि अध्यक्ष अभिजीत घटक गुरुदास चैटर्जी अनिमेष लखन ठाकुर वसीमुल हक सहित तमाम कद्दावर टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर अभिजित घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए मलय घटक के नेतृत्व में आसनसोल में जो काम हुआ है उससे प्रभावित होकर आज कांग्रेस माकपा से कई बड़े नेता टीएमसी में शामिल हुए। अभिजित घटक ने दावा किया कि 2024 मे ममता बनर्जी ही इस देश की प्रधानमंत्री बनेंगी। पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयुसि अध्यक्ष अभिजीत घटक ने आसनसोल नगर निगम के जमुरिया बोरो एक के एक नंबर वार्ड के शिक्षक सीताई मुखर्जी और शेख सदरुद्दीन की अगुवाई में 200 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को तृणमूल कांग्रेस का झंडा सौंपा।