नदी के बीच कैसे लगी आग

author-image
Harmeet
New Update
नदी के बीच कैसे लगी आग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यात्रियों को ले जा रही एक नाव में आग लगने से कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है। ये घटना झालकोटी ज़िले में हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना की पुष्टि की है बारिसाल के संभागीय आयुक्त सैफ़ुल हसन। उन्होंने कहा है कि “एमवी अभियान” नाम की ये नाव बारगुना जाने के लिए रात को ढाका से निकली थी इस दौरान झालकोटी ज़िले में पहुंचने पर सुगंधा नदी में नाव के इंजन में आग लग गई और कुछ लोगो की मौत हो गई। उनके मुताबिक़ मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
 .