स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगले सप्ताह के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव टाले जाएं या नहीं इसको लेकर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले साल की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन कोरोना के अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका के चलते इन चुनावों को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है।