स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी शुक्रवार को भुवनेश्वर में शुरू हुई राष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप से टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने नाम वापस ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुहास यतिराज टूर्नामेंट में खेलने वाले थे, लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते वह टूर्नामेंट से हट गए हैं।