स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी गुरुवार को लुधियाना की जिला अदालत में जो ब्लास्ट हुआ, उसे आतंकी हमला माना जा रहा है। हालांकि किसी ने भी इसकी ऑफिशियल पुष्टि अभी नहीं की है। धमाका दोपहर 12:25 बजे तीसरी मंजिल पर हुआ जिसमें दो महिलाओं समेत 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अदालत में हुए इस ब्लास्ट की जांच के लिए दिल्ली से नेशनल बम डाटा सेंटर और चंडीगढ़ से NIA की दो सदस्यीय टीम लुधियाना पहुंच रही है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, डिप्टी CM सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब पुलिस के DGP भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।