फिरहाद हाकिम बने कोलकाता के मेयर

author-image
New Update
फिरहाद हाकिम बने कोलकाता के मेयर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता नगर निगम का चुनाव परिणाम आने के बाद गुरुवार को नया मेयर भी चुन लिया गया है। मंत्री और टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। फिरहाद हाकिम वार्ड संख्या 82 से चुनाव जीत चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम की 144 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने 134 सीटों पर कब्जा जमाया जबकि भाजपा को बड़ा झटका लगा और उसे महज तीन सीटों पर ही जीत मिल सकी। इसके अलावा कांग्रेस और सीपीएम को 2-2 सीटों पर ही जीत मिल सकी है।