BSF ने तस्करों के मंसूबे को किया नाकाम

author-image
New Update
BSF ने तस्करों के मंसूबे को किया नाकाम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सीमावर्ती इलाके में तैनात सीमा चौकी खंडवा, 78 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा के इलाके में एक थैले मे लगभग 1.2 किग्रा ब्राउन रंग का पाउडर (हेरोइन) बरामद हुआ। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपए है।



खुफिया विभाग की विश्वस्त सूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने कुछ भारतीय ड्रग तस्करों को बॉर्डर रोड के किनारे पर लगे इंप्रोवाइज तारबंदी के ऊपर से छोटा प्लास्टिक का थैला बांग्लादेश की तरफ फैंकते हुए देखा। जवानों ने तस्करों को चेतावनी देकर रुकने की हुंकार भरी लेकिन तस्करों के न रुकने पर जवान ने एक राउंड पम्प एक्शन गन से फायर किया।