New Update
/anm-hindi/media/post_banners/3NeLR7IeVSZdptZjaYAX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आपसे ये कहा जाए कि एक सूअर काफी अच्छी पेंटिंग करता है, तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन पिग्कासो नाम का एक सूअर कई सालों से पेंटिंग का काम कर रहा है और इसके जरिए उसकी अच्छी कमाई भी हो रही है। बता दें कि इस सूअर ने ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पेंटिंग बनाई थी। प्रिंस हैरी की पेंटिंग को हाल ही में स्पेन के एक शख्स ने 2.36 लाख रुपये में खरीदा है। इसने अबतक अपनी पेंटिंग्स से कुल 50 लाख 23 हजार रुपए की कमाई कर चुका है। इस सूअर की मालकिन का नाम जोने लेफसन है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)