New Update
/anm-hindi/media/post_banners/dlE6JS1WlWPbm9MlPdBa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में हो तो एक बात की पूरी उम्मीद रहती है कि कोई साथ दे या न दे घर वाले तो साथ देंगे ही। लेकिन, गुजरात के वापी जिले के पंचायत में एक उम्मीदवार अपने परिवार का ही भरोसा नहीं जीत पाया। परिवार में 12 सदस्य हैं लेकिन उम्मीदवार को वोट मिला सिर्फ एक।