पाकिस्तान का मकसद तालिबान को मान्यता दिलाना

author-image
Harmeet
New Update
पाकिस्तान का मकसद तालिबान को मान्यता दिलाना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता में लाने के बाद से पाकिस्तान दुनिया की नजरों में दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है। पाकिस्तान का मकसद तालिबान को दुनिया से मान्यता दिलाने मुस्लिम देशों के जरिये दबाव डालना था और इस लिए 19 दिसंबर को हुए OIC शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान में तालिबान को निमंत्रण भेजा।

सूत्रों के मुताबिक OIC में 57 मुस्लिम देश मेंबर्स हैं, पर सिर्फ 16 छोटे देशों के ही विदेश मंत्री इस्लामाबाद पहुंचे और बाकी देशों ने एम्बेसेडर्स या छोटे अफसरों को पाकिस्तान भेज दिया। पाकिस्तान के लिए जले पर नमक छिड़कने वाली बात यह रही कि जब इस्लामाबाद में OIC का शिखर सम्मेलन चल रहा था, तब दिल्ली में अफगान से जुड़े मुद्दे पर मीटिंग करने मौजूद थे अफगानिस्तान के पड़ोसी पांच सेंट्रल एशियाई देशों के विदेश मंत्री। सोमवार को सभी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात किया। पाकिस्तान का सोच है कि भारत ने अपनी कूटनीति के जरिये पाकिस्तान में OIC सम्मेलन पर पानी फेर दिया।