ड्रग्स स्मगलिंग: गिरफ्तार एयर होस्टेस ने ढाई करोड़ रुपये का किया ड्रग्स खपाया

author-image
New Update
ड्रग्स स्मगलिंग: गिरफ्तार एयर होस्टेस ने ढाई करोड़ रुपये का किया ड्रग्स खपाया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंदौर में बेबी डाइपर में ड्रग्स की स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार एयर होस्टेस मानसी ने चार साल में ढाई करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स सप्लाई करने का खुलासा हुआ है। 13 महीने पहले ड्रग रैकेट के सरगना को पुलिस ने सागर जैन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी ड्रग्स की स्मगलिंग और सप्लाई बंद नहीं हो सकी है। ड्रग्स रैकेट से जुड़े नए नाम सामने आए हैं। अब तक इस रैकेट के आठ किरदारों के नामों का खुलासा हुआ है।