स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसान मजदूर संघर्ष समिति ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब में राज्यव्यापी रेल रोको अभियान की शुरुआत कर दी है। जिसका ज्यादा असर फिरोजपुर डिवीजन से संचालित होने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। जानकारी के अनुसार किसानों ने पंजाब के चार स्थानों पर रेलवे ट्रैक जाम किए हैं, इनमें जंडियाला-मानावाला ट्रैक, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग, टांडा उड़मुड़ फिरोजपुर ट्रैक और अमृतसर-खेमकरण रेल मार्ग शामिल हैं। वहीं यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ रूट डायवर्ट किए हैं। इसके अलावा दूर दराज शहरों से पंजाब आने वाली तकरीबन 18 ट्रेनों को कई स्टेशनों पर रोका है, जो यहीं से अन्य स्टेशनों को रवाना होंगी। रेल रोको आंदोलन का असर चंडीगढ़ की तीन ट्रेनों पर भी पड़ा है। यह तीनों ट्रेनें 20 दिसंबर को रद्द कर दी गई हैं। तीन ट्रेनों को बिना सूचना रद्द कर दिया गया, जिसके चलते चंडीगढ़ से अमृतसर, धार्मिक स्थल श्री नांदेड़ साहिब, भोपाल, आगरा कैंट, औरंगाबाद, ग्वालियर, मथुरा, झांसी, लुधियाना, जालंधर जाने वाले यात्रियों को बीच रास्ते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ा।