एलन मस्क 11 अरब डॉलर का टैक्स देकर बनाएंगे इतिहास

author-image
New Update
एलन मस्क 11 अरब डॉलर का टैक्स देकर बनाएंगे इतिहास

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्पेस एक्स और टेस्ला कंपनी के संस्थापक अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि वे इस साल 11 अरब डॉलर (85,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा का टैक्स भुगतान करेंगे। मस्क का यह बयान अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वारेन के बाद आया है जो लंबे समय से अमीरों पर उनकी कुल संपत्ति पर कर लगाने की वकालत करते रहे हैं। अगर मस्क ने इतना भुगतान किया तो यह टैक्स रकम अमेरिकी कोष सेवा में रिकॉर्ड भुगतान होगी। इतना टैक्स का भुगतान अभी तक किसी भी अमेरिकन ने नहीं किया है। मस्क ने भी इसी साल दिसंबर में कहा था कि वो जितना टैक्स का भुगतान करेंगे उतना अभी अमेरिका के इतिहास में किसी ने भी नहीं किया है।