ब्रिटेन की एक महिला ने किया पेड़ से शादी

author-image
Harmeet
New Update
ब्रिटेन की एक महिला ने किया पेड़ से शादी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्रिटेन की एक महिला ने अपना मनपसंद साथी पाने के लिए एक बेहद ही अजीब फैसला लिया। उसने किसी इंसान से नहीं बल्कि एक पेड़ से शादी कर ली। उसका कहना है कि पेड़ में उसे अपना सच्चा जीवनसाथी नजर आया, इसलिए उसने पेड़ को ही अपना हमसफर चुन लिया। इस महिला का नाम केट कनिंघम है। उसीने बताया की उसकी शादीशुदा जिंदगी बहुत ही अच्छे से चल रही है और वह अपनी शादी से बहुत खुश है और संतुष्ट भी है। केट पार्क में अपने पति (पेड़) से मिलने जाती हैं। चूंकि अभी क्रिसमस आने वाला है, तो उन्होंने इस खास मौके पर तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम्स से पेड़ को सजाया है। खास बात ये है कि केट ने पेड़ से शादी करने के बाद अपने सरनेम भी बदल लिया है और मिसेज एल्डर रख लिया है।