New Update
/anm-hindi/media/post_banners/GgELcEk0m8vlQn27VrVO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर बार-बार हंगामे व स्थगन के कारण चालू शीत सत्र के तीसरे सप्ताह में सदन की उत्पादकता घटकर 37.60 फीसदी पर आ गई है। निरंतर हंगामे के कारण राज्यसभा के चालू सत्र के पहले तीन सप्ताहों में कुल कामकाज 46.70 फीसदी रहा।