New Update
/anm-hindi/media/post_banners/JLc7EW6BOs7GTpz2JztQ.jpg)
टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: रानीगंज,जामुड़िया एवं पांडवेश्वर के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कोलकाता में नगर निगम चुनाव में हिंसा के विरोध में आज रानीगंज के रानिसाएर मोड़ पर राष्ट्रीय टोनी राजमार्ग दो पर बीस मिनट तक पथावरोध किया गया। मदन त्रिवेदी ने कहा कि आज कोलकाता मे गणतंत्र की हत्या की गई है। आज जिस तरह से कोलकाता में नागरिक अधिकारों का हनन किया गया वह शर्मनाक है। उन्होंने दावा किया कि पिछले चुनाव में भाजपा ने आसनसोल के 66 वार्डों में बढ़त हासिल की है। ऐसे में अगर आने वाले नगर निगम चुनाव में टीएमसी हिंसा का सहारा नहीं लेती भाजपा का ही बोर्ड गठित किया जाएगा।