चीन में बड़ा हादसा, होटल ढहने से 8 की मौत

author-image
New Update
चीन में बड़ा हादसा, होटल ढहने से 8 की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन के पूर्वी में स्थित सूझोऊ शहर में एक होटल ढहने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। नौ लोग लापता हो गए हैं। सूझोऊ प्रशासन ने बताया कि होटल की इमारत सोमवार दोपहर को गिरी थी। पांच लोगों को इसमें से निकाल लिया गया है और बताया जा रहा है कि 23 लोग अब भी यहां फंसे हैं। लोगों को मलबे से निकालने के लिए क्रैन, सीढ़ियों, मेटल कटर्स और तलाशी वाले कुत्तों की मदद ली जा रही है।