New Update
/anm-hindi/media/post_banners/iCTQrIdpEY34G45ksO2C.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अफगानिस्तान की इकॉनमी का बुरा हाल है। पिछले चार महीने में अफगानिस्तान की करेंसी की वैल्यू लगातार गिरी है। पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा अफगानिस्तान अब भयंकर आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आधी से अधिक आबादी पर खाने का संकट है। बता दें कि अगस्त की शुरुआत में एक डॉलर की मुकाबले अफगान करेंसी की वैल्यू करीब 80 थी जो अब 123 तक पहुंच चुका है।