चित्तरंजन के एक युवती ने की आत्महत्या

author-image
New Update
चित्तरंजन के एक युवती ने की आत्महत्या

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन के फतेहपुर रोड नंबर 45 निवासी श्रीलाल धीवर की पुत्री पिंकी धीवर अपने ही घर मे दुपटे से लटकी मिली। बताया जा रहा है कि श्रीलाल धीवर अपने पत्नी संग एक बेटे एंव एक बेटी के साथ मिट्टी के घर में रहते है। श्रीलाल धीवर किसी तरह अपने घर का गुजारा करते है, वह अपनी घर चलाने के लिए मछली के व्यवसाय करते हैं, उनकी बेटी पिंकी एक निजी संस्थान से नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थी। शुक्रवार सुबह अचानक पिंकी को घर मे दुपट्टे स्व लटका देख परिवार सदमे में है। जिसे चित्तरंजन केजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चितरंजन पुलिस ने मौके पर पहुंच, शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है।