रानीगंज के विभिन्न बैंकों के सामने विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
रानीगंज के विभिन्न बैंकों के सामने विरोध प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज देशव्यापी बैंक हड़ताल के दूसरे दिन भी रानीगंज के विभिन्न बैंकों के सामने युनाइटेड फोरम आफ बैंक युनियन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही एक रैली निकाली गई जो कि पुरे रानीगंज में घुमी। इस संदर्भ में हड़ताल का समर्थन करने वाले एक यूनियन नेता ने कहा कि संसद के शीतकालीन अधिवेशन में केंद्र की भाजपा सरकार एक बिल लाने जा रही है, जिससे देश का बैंकिंग विभाग निजी हाथों में चला जाएगा। इससे पहले कि संसद में वह बिल पेश हो नौ बैंक युनियनों द्वारा इस दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है। उन्होंने इस बिल को वापस लेने की मांग करते हुए बैंक बचाओ देश बचाओ का नारा दिया। इनका कहना है कि कल और आज की इस हड़ताल में करीब दस लाख बैंक कर्मी शामिल हुए हैं। इस मौके पर युनाइटेड फोरम आफ बैंक युनियन के सुब्रतो चेल, तपनज्योति कोनार, रितेश हाजरा और उदय घोष के अलावा रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता भी शामिल थे।