मछुवारों को क्रेडिट कार्ड हमने बनवाया: अमित शाह

author-image
New Update
मछुवारों को क्रेडिट कार्ड हमने बनवाया: अमित शाह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: निषाद समाज और भाजपा की ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ पहली संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि निषाद समाज के लिए आज आया हूं। आज इस मैदान में जहां प्रदेशभर से निषाद समाज उमड़ कर आया है वह बताता है कि भाजपा व निषाद पार्टी का गठबंधन 2022 के चुनाव में 300 पार करेगा। उन्होंने कहा की मछुवारों को क्रेडिट कार्ड हमने बनवाया। आज मैं बताना चाहता हूं कि यूपी से सीएम योगी ने मफ़ियाओं को उखाड़ कर फ़ेक दिया है। पिछली सरकार माफियाओं का संरक्षण करती थी।