New Update
/anm-hindi/media/post_banners/AUpy4829hJhmFM33Nvpl.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले साल की तुलना में इस बार जम्मू हवाई अड्डे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगस्त के बाद प्रतिमाह दस हजार से अधिक यात्री जम्मू एयरपोर्ट से सफर कर रहे हैं, जो अभी तक सबसे ज्यादा है। नवंबर में रिकॉर्ड 146874 यात्रियों ने सफर किया है। पिछले वर्ष जम्मू एयरपोर्ट से 413269 लोगों ने सफर किया था, जो इस वर्ष बढ़कर 743268 हो गया है। यानी की एक वर्ष में संख्या में 329999 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)