बीजेपी और सहयोगी दल निषाद पार्टी की पहली रैली आज

author-image
New Update
बीजेपी और सहयोगी दल निषाद पार्टी की पहली रैली आज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के बड़े चुनावी रणनीतिकार और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी के दौरे पर है। असल में भारतीय जनता पार्टी अपनी सहयोगी निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में संयुक्त रैली करने जा रही है और इस रैली में अमित शाह भी शामिल होंगे। राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित होने वाली रैली के लिए बीजेपी और निषाद पार्टी ने ‘सरकार बनाओ और अधिकार पाओ’ का नारा दिया है। फिलहाल राज्य के चुनावों को देखते हुए इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि राज्य में निषाद समुदाय का एक बड़ा वोटबैंक है और जो चुनाव में बड़ी भूमिका निभाता है।